संवाददाता(बस्ती)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, मंत्री बालकृष्ण ओझा के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने गुरूवार को जिलाधिकारी आशुतोष निंरजन को ज्ञापन देकर शिक्षक समस्याओं के निस्तारण की मांग किया।
शिक्षक नेताओं ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में डेस्क, बंेच की उपलब्धता के साथ ही स्वेटर वितरण सुनिश्चित कराते हुये लेखा में लम्बित बकाया बिल भुगतान कराया जाय। मांग किया कि वर्ष 2020 में शिक्षक समस्याओं का प्रभावी निस्तारण कराते हुये विद्यालयों को सुविधा सम्पन्न बनाया जाय।
जिलाधिकारी आशुतोष निंरजन ने शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का हल कराया जायेगा।
प्रतिनिधि मण्डल में सुधीर तिवारी, दुर्गेश यादव, अनिल पाठक, शिवप्रकाश सिंह, उमाकान्त, अविनाश दूबे, प्रवीन श्रीवास्तव, उमाशंकर, मो. असलम, सुरेश गौड़, अखिलेश पाण्डेय आदि शामिल रहे